image: BJP Lodged FIR Against Aam Aadmi Party in Dehradun

उत्तराखंड: AAP के खिलाफ BJP ने कराई FIR, CM धामी की छवि खराब करने का षडयंत्र करने के आरोप

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देहरादून के डालनवाला थाने में आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि AAP ने मुख्यमंत्री धामी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।
May 23 2024 5:56PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने मूल वीडियो एडिट कर दुष्प्रचार और आचार सहिंता का उल्लंघन किया है। मूल वीडियो को एडिट कर गलत ढंग से दिखाया जा रहा है।

BJP Lodged FIR Against Aam Aadmi Party in Dehradun

प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी की छवि को धूमिल करने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए बीजेपी आईटी सेल ने बीते बुधवार को डालनवाला थाने में तहरीर दी। बीजेपी आईटी सेल के सह प्रभारी प्रवीण लेखवार ने तहरीर में आरोप लगाया कि सीएम धामी जी के कथित बयान को छेड़छाड़ कर चुनाव प्रभावित करने के लिए तैयार किया गया। धामी जी के दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक मूल वीडियो को आम आदमी पार्टी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर छेड़छाड़ कर प्रसारित किया जा रहा है।

मूल वीडियो एडिट कर फैलाया जा रहा झूठ

प्रवीण लेखवार ने बताया कि मूल वीडियो को एडिट करके गतल तरीके से उसे चलाया जा रहा है और यह वीडियो आधा ही दिखाया जा रहा है। लेखवार ने पुलिस को पेन ड्राइव में मूल और एडिट किए गए वीडियो को पुलिस को सौंपा है और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी अजय सिंह बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home