image: Roadways Fares Will Increase From June

Uttarakhand: जून से रोडवेज का सफर होगा महंगा, यात्रियों से वसूला जाएगा पार्किंग शुल्क

उत्तराखंड परिवहन में सफर करना अब जून के महीने से महंगा हो जाएगा। अब यात्रियों को रोडवेज में सफर करने के ज्यादा पेंसे चुकाने होंगे।
May 29 2024 1:51PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

एमडीडीए जून के पहले सप्ताह से ही आईएसबीटी में पार्किंग फीस बढ़ाने जा रहा है। जिसको परिवहन निगम यात्रा शुल्क में बढ़ोतरी करके यात्रियों से वसूल करेगा। अभी तक यह शुल्क 145 रुपये प्रति बस था जो जून से 240 रुपये हो जाएगा।

Roadways Fares Will Increase From June

प्रदेश के अधिकतर लोग रोडवेज में सफर करते हैं लेकिन जून से उन्हें बहुत बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि यात्रा शुल्क में बढ़ोतरी होने वाली है। रोडवेज की बसों में किराया बढ़ने की तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है। देहरादून में आईएसबीटी का स्वामित्व एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) के पास है और MDDA जून से प्रवेश शुल्क बढ़ाने वाला है। मतलब अब रोडवेज यह वृद्धि यात्रियों के किराया बढ़ोतरी से वसूल करेगा। बसों में प्रति व्यक्ति किराया पांच से दस रुपए तक बढ़ जाएगा।

जून के पहले सप्ताह से होगी बढ़ोतरी

एमडीडीए अभी तक प्रत्येक बस से 145 रुपये पार्किंग शुल्क लेता था जो अब बढ़ाकर 240 रुपये हो जाएगा। प्रतिदिन देहरादून आईएसबीटी से 250 से अधिक बसें चलती है। इसमें सबसे ज्यादा बसें दिल्ली रुट पर चलती है। एमडीडीए पूर्व में ही यूपी, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब की बसों के लिए प्रवेश शुल्क बढ़ा चुका है। आईएसबीटी में कई समय से बसों के लिए प्रवेश शुल्क स्थगित किया गया था। छह जून से प्रवेश शुल्क बढ़ेगा जिसके बाद किराए में भी बढ़ोतरी होगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home