Uttarakhand: टहलकर घर लौट रहे थे रिटायर सूबेदार, क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत
बीते सोमवार के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया जिमसें सेना के रिटायर सूबेदार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
May 29 2024 3:04PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पचौरिया (चकरपुर) निवासी 82 वर्षीय राम दत्त फुलेरा देर शाम पचौरिया के पास रेलवे ट्रैक पर टहल रहे थे तभी अचानक रेलवे क्रासिंग को पार करते समय खटीमा आ रही ट्रैन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Retired Subedar Returning Home After A Walk Dies After Being Hit By A Train
सोमवार को खटीमा क्षेत्र के पचौरिया में एक सेवानिवृत सूबेदार की ट्रैन के चपेट में आने से तत्काल मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राम दत्त फुलेरा उम्र 82 वर्ष निवासी पचौरिया (चकरपुर) सोमवार को पचौरिया के पास रेलवे ट्रैक पर शाम को रोज की तरह टहलने निकले थे, इसी बीच जैसे ही वो रेलवे क्रासिंग पार करके घर की ओर जाने लगे तो इस दौरान टनकपुर से खटीमा की और आ रही ट्रैन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे देख स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी परिवार को दी। सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सक उनकी जान बचा नहीं पाए।
बंगाल इंजीनियर में सूबेदार के पद से थे सेवानिवृत
पुलिस को सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक परिजन उन्हें अस्पताल ले जा चुके थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और मंगलवार को पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक राम दत्त फुलेरा बंगाल इंजीनियर से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे और वे अपने पीछे पत्नी गोविन्दी देवी, पुत्र पुष्कर दत्त फुलेरा, पुत्री किरन को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।