image: Child Died Due To Drowning In A Swimming Pool In Rishikesh

ऋषिकेश: राजस्थान से घूमने आया था परिवार, चार साल के मासूम की स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत

बढ़ती गर्मी के चलते आजकल उत्तराखंड पर्यटकों से गुलजार है लेकिन ऋषिकेश घूमने आए एक परिवार के चार साल का मासूम बेटे की रिसोर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
May 29 2024 5:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक रिसोर्ट में बीते दिन एक बच्चा बेहोशी की हालत में स्विमिंग पूल में पड़ा मिला। बच्चे को उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिजॉर्ट संचालक की इस लापरवाही के संबंध में पुलिस ने तहसील प्रशासन को पत्र भेजा है।

Child Died Due To Drowning In A Swimming Pool In Rishikesh

बीते सोमवार को प्रियांश निवासी, राजस्थान अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आए हुए थे। परिवार सहित वे थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के घट्टू घाट स्थित रिजॉर्ट क्रीक में रुके, रात लगभग 08.30 बजे जब वे रिजॉर्ट से जाने के लिए तैयार हुए तो उनका बच्चा अदवय उनके पास में नहीं था। उन्होंने रिसोर्ट में चारों तरफ ढूंढा अँधेरे ज्यादा होने के कारण उन्हें काफी देर बाद अदवय स्विमिंग पुल में बेहोशी की हालत में मिला। उसे रेस्क्यू कर वे तुरंत एम्स में ले गए लेकिन चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

परिवार ने लगाए रिसोर्ट प्रबंधन पर आरोप

थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया अदवय की मृत्यु स्विमिंग पूल में डूबने और रिजॉर्ट प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है। परिजनों ने रिसोर्ट प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और बताया कि स्विमिंग पुल पर कोई सुरक्षा गार्ड व लाईफ गार्ड नहीं था और न ही यहां पर लाइट की कोई उचित व्यवस्था थी, जिस कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home