image: Seven Year Old Harshika Rikhadi Won Gold Medal in Yoga

उत्तराखंड की रबड़ की गुड़िया, 7 साल की हर्षिका रिखाड़ी ने योग में जीता गोल्ड

हर्षिका रबर की गुड़िया की तरह एक कुशल जिम्नास्ट जैसे करतब दिखाती हैं, 7 साल की हर्षिका ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
May 29 2024 4:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

26 मई से हरिद्वार में आयोजित वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स में हर्षिका ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है।

Seven Year Old Harshika Rikhadi Won Gold Medal in Yoga

हल्द्वानी की कक्षा 3 में पढ़ने वाली 7 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी छोटी सी उम्र में योग के ऐसे-ऐसे आसन कर लेती हैं जिससे लोग भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं। हर्षिका पिछले 1 साल से देशभर की योग प्रतियोगिताओं में कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं साथ ही उनकी जिम्नास्टिक में भी बहुत रूचि है। बीते 26 मई को वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स की ओर से हरिद्वार में 5 से 10 आयु वर्ग के ट्रेडिशनल योगा में हर्षिका रिखाड़ी ने गोल्ड मेडल हांसिल किया है। उन्होंने इस दौरान आर्टिस्टिक में डेमो परफॉरमेंस भी दिया।

हर्षिका पिछले 2 साल से ले रही है ट्रेनिंग

Harshika Rikhadi Won Gold Medal
1 /

हर्षिका ने छोटी सी उम्र से ही अपने शहर के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। उनका अगला लक्ष्य है कि वे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करें

जिम्नास्टिक है हर्षिका का सपना

Harshika Won Gold Medal in Yoga
2 /

हर्षिका के पिता भुवन रिखाड़ी बताते हैं कि वे पिछले 2 साल से योग की ट्रेनिंग ले रही हैं और इस दौरान हर्षिका ने राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई पुरस्कार जीते हैं। वो अब योगासन के साथ-साथ जिम्नास्टिक के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने की तैयारी कर रही है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home