image: Uttarakhand youth trapped in Myanmar

उत्तराखंड: नौकरी के लिए गया युवक म्यांमार में फंसा, 50 अन्य भारतीय भी बनाए गए हैं बंधक

विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर रायवाला के युवक को थाईलैंड की बजाय म्यांमार में बंधक बनाकर रखा गया है। मामला सामने आने पर युवक की माँ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है।
May 30 2024 3:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

माँ ने पुलिस को पत्र लिखकर बताया कि उनका बेटा विधान गौतम 21 मई को काम के सिलसिले में एक कम्पनी के जरिए थाईलैंड गया उसके साथ उत्तराखंड के अन्य सात लड़के भी गए लेकिन अचानक उसका एक ऑडियो क्लिप आया जिसमें उसने बताया कि वह म्यांमार में बंधक बनाया गया है।

Eight Youths From Uttarakhand Have Been Hostage in Myanmar

विदेशों में नौकरी करके मोटा पैंसा कमाने के फ्रॉड में आजकल कई युवा फंस रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रतीतनगर, रायवाला से आया है। यहाँ पर युवक विधान गौतम की माँ ने पुलिस को सूचना दी है कि उनके बेटे का एक ऑडियो क्लिप आया है जिसमें उसने बताया कि उसे म्यांमार में बंधक बनाकर रखा गया है और वह ये ऑडियो उनसे छुपते-छुपाते भेजा है। विधान गौतम को एक कम्पनी से थाईलैंड में नौकरी करने का ऑफर आया था और वह 21 मई को उत्तराखंड के सात अन्य युवकों के साथ म्यांमार के लिए निकल गए।

भारत के 50 युवकों को बनाया है बंधक

लेकिन जब अचनाक उसका यह ऑडियो क्लिप आया तो परिजनों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। ऑडियो में विधान ने कहा है कि इस ऑडियो को भारतीय दूतावास तक पहुंचा देना ताकि उनकी मदद हो सके और उसने बताया कि यहाँ पर भारत के 50 युवकों को बंधक बनाकर रखा गया है। परिजनों ने इस मामले में पुलिस और प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय को भी ऑनलाइन जानकारी दे दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home