Uttarakhand: हॉस्टल के बाथरूम में नर्स की संदिग्ध हालात में मौत, 16 जून को होनी थी शादी
यहाँ एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, बताया जा रहा है कि अगले महीने 16 जून को उसकी शादी होने वाली थी।
May 31 2024 3:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
झूलाघाट स्थित गौना बडालू क्षेत्र की 23 वर्षीय नर्स नीलम चंद पुत्री लक्ष्मण चंद बुधवार रात अस्पताल हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश पड़ी मिली। वह एक निजी अस्पताल में नर्स का कार्य करती थी। उसी हॉस्पिटल के रिसेप्शन में कार्य करने वाले युवक से उसकी शादी होने वाली थी।
Nurse Dies Under Suspicious Circumstances in Hostel Bathroom
मिली जानकारी के अनुसार नीलम डेढ़ महीना पहले ही मुहानी, हल्द्वानी में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स के पद पर नियुक्त हुई थी। बीते बुधवार को वह ड्यूटी ख़त्म करके हॉस्टल पहुंची। उसके कुछ देर बाद ही उसकी साथी आशा भी ड्यूटी करके पहुंची तो उसने देखा की नीलम बाथरूम में बेसुध अवस्था में पड़ी है। आशा ने तुरंत इसकी सूचना उसके मंगेतर पारस को दी। फिर दोनों मिलकर नीलम को एसटीएच ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हॉस्पिटल के कर्मचारी से होनी थी शादी
पुलिस को मिली जानकारी में बताया गया कि युवती के हाथ में ड्रिप चढ़ाने वाली कैथ लगी थी। पोस्टमार्टम करके के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवती के पिता लक्षमण चंद भारतीय सेना में हैं और युवती का एक छोटा भाई भी है। घर वालों ने नीलम की शादी हॉस्पिटल में रिशेप्शन पर कार्यरत पारस से तय की थी जो कि 16 जून को होनी थी। मौत के कारणों का पोस्टमार्टम से स्पष्ट नहीं हो पाया है और ना ही कोई आरोप-प्रत्यारोप परिजनों द्वारा लगाए गए हैं।