image: One Dead Due To Rockfall On Gangotri Highway

Uttarakhand: गंगोत्री हाईवे पर चट्टान गिरने से एक की मौत आठ लोग गंभीर रूप से घायल

यहाँ गंगोत्री नेशनल हाईवे के पास चट्टान गिरने से एक की मौत हो गई है जबकि अभी तक आठ घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है। राहत और बचाव टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।
May 31 2024 4:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गया, जिसके नीचे कई लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया गया।

One Dead Due To Rock Fall On Gangotri Highway

उत्तरकाशी जिले से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। यहाँ पर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास आज दोपहर के समय वाहनों के ऊपर चट्टान गिर गई। जिसमें कुछ लोग मलबे में दब गए सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचर रेस्क्यू किया। वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से यातायात को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है। गंगोत्री और हर्षिल के बीच लगभग 500 वाहन रुके हुए हैं। फिलहाल, हाईवे से बोल्डर हटाने का कार्य चल रहा है।

अभी तक एक मृतक और आठ घायलों का किया गया रेस्क्यू

पुलिस टीम ने अभी तक एक मृतक और आठ घायलों का रेस्क्यू कर लिया है, घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए उपचार के लिए हर्षिल भेजा गया है, ये सभी लोग देहरादून के बताए जा रहे हैं। सभी को गुम चोटें आई हैं और कोई भी अभी बातचीत की ​स्थिति में नहीं है। इस हादसे में एक निजी बोलेरो वाहन, एक बाइक, एक मारुति 800 वाहन, एक BRO ट्रक, एक जेसीबी मशीन और एक पानी का टैंकर क्षतिग्रस्त हुआ है। जंगल में लगी आग को इस हादसे का कारण बताया जा रहा है, वहां पर अब भी रुक-रुककर बोल्डर व पत्थर आ रहे हैं। मार्ग पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों की आवाजाही फिर शुरू की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home