Uttarakhand Lok Sabha Election Result 2024: आ गया पहला रुझान, देखिए कौन चल रहा है आगे?
प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 55 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय मतगणना के बाद आज शाम तक हो जाएगा।
Jun 4 2024 10:09AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सभी जिलों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। देखना होगा क्या भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक बनाएगी, या विपक्ष बाजी पलटकर चौंकाएगा?
Uttarakhand Lok Sabha Election Result 2024
उत्तराखंड लोकसभा के नतीजों का पहला रुझान आ गया है यहाँ नैनीताल लोकसभा सीट से अजय भट्ट, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा, हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी सीट से अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं। वहीं टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह आगे चल रही है। नैनीताल, हरिद्वार, अल्मोड़ा समेत सभी पांच संसदीय सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
हालांकि चुनाव में 55 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच माना जा रहा है। साल 2014 और 2019 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दोनों बार बीजेपी का कब्जा रहा था अब देखना होगा इस बार कौन बाजी मारता है ?