image: Trivendra Rawat Won From Haridwar Lok Sabha Seat

हरिद्वार लोकसभा सीट: त्रिवेंद्र रावत ने लहराया परचम, वीरेंद्र रावत को डेढ़ लाख वोटों से हराया

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत विजयी हुए।
Jun 4 2024 4:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को 1.40 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है। यहाँ पर निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे।

Trivendra Rawat Won From HaridwarLok Sabha Seat

उत्तराखंड में लोकसभा की लड़ाई में बीजेपी ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की है सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज करके एक नई मिसाल कायम की है। प्रदेश के पांचों लोकसभा सीटों पर परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे, हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विजय हासिल की हैं।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को 1.40 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया है। पूर्व मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2024 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की है। इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत 2017 से 2021 तक करीब 4 साल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home