उत्तराखंड: कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लूटे लाखों रुपए, मुकदमा दर्ज
विदेशों में नौकरी करने का सपना देख रहे युवा किसी न किसी वीजा एजेंट के चक्कर में फंस जाते हैं और लाखों की गाड़ी कमाई गंवा बैठते हैं।
Jun 4 2024 6:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कनाडा में नौकरी लगाने का झांसा देकर 7.82 लाख रुपये हड़पने के मामले में न्यायालय के आदेश पर एक महिला समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें से मुख्य आरोपी पीड़ित के कॉलेज का ही साथी है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज की लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हुई और अब कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है।
7 lakh 82 thousand 500 rupees Cheated in Fake Canadian Job Scam
समीर अहमद निवासी ईदगाह मोहल्ला थाना सहसपुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रेमनगर,आईएमए निवासी सिद्धार्थ शर्मा उनके कॉलेज के साथी हैं, सिदार्थ ने उनकी मुलाक़ात तान्या गुप्ता निवासी आईएमए और आनंद गुप्ता निवासी बड़ौवाला से करवाई। इन तीनों ने कनाडा में नौकरी दिलवाने की बात की और इसके लिए वीजा सहित अन्य खर्च के लिए इन्होने किश्तों में अक्तूबर 2020 से नवंबर 2022 तक 7 लाख 82 हजार 500 रुपये लिए। पूरी धनराशि देने के बाद भी समीर को कनाडा नहीं भेजा गया।
न्यायलय के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज
इसके बाद समीर के पिता ने 23 जून 2023 को सहसपुर थाने में तथा 13 अक्तूबर 2023 को इस मामले में तत्कालीन एसएसपी को शिकायत की थी पर इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद इन्होने जनवरी 2024 में एसएसपी को पंजीकृत डाक से शिकायत भी भेजी, फिर भी कोई कारवाही नहीं की गई। आखिरकार परिवार को न्यायलय की शरण लेनी पड़ी और जब मामला न्यायलय में पहुंचा तो सहसपुर थाना पुलिस को कोर्ट के आदेश पर जांच शुरू करनी पड़ी। सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटनीति और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।