image: Disabled Person Looted By Making Obscene Video

उत्तराखंड: पहले दिव्यांग का बनाया अश्लील वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर लूट लिए 32 लाख

यहाँ एक पिता और पुत्र ने महिला के दिव्यांग पति का अश्लील वीडियो बनाया फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर सालों से लाखों लूटते रहे।
Jun 6 2024 1:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बुधवार को एक महिला ने कनखल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक पिता और पुत्र ने मिलकर उसके दिव्यांग पति को शराब पिलाई और फिर उसके बाद किसी अन्य महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के एवज में अभी तक 32.70 लाख रुपए ले चुके हैं।

Disabled Person Looted By Making Obscene Video

मिली जानकारी के अनुसार ममता कश्यप राजा गार्डन गणपति विहार जगजीतपुर (हरिद्वार) द्वारा कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति रविंद्र कश्यप दिव्यांग है और वह शराब का आदी है। रविंद्र की दोस्ती राजकुमार निवासी राजा गार्डन से हुई और ये लोग अक्सर राजकुमार के घर पर साथ में मिलकर शराब पीते थे। एक दिन राजकुमार ने अपने बेटे शिवांकर के साथ मिलकर साजिश के तहत रविंद्र को शराब पिलाई और किसी अन्य महिला को बुलाकर रविंद्र के साथ अश्लील वीडियो बना ली।

समय-समय पर ब्लैकमेल करके लूटे लाखों

महिला ने दोनों बाप बेटे पर आरोप लगाया है कि इन्होने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 2 अप्रैल 2021 से 17 मई 2021 तक 12.70 लाख रुपए लिए। उसके बाद एक प्लाट खरीदने के लिए 15 लाख लिए, फिर गाड़ी खरीदने के लिए पांच लाख लिए। ऐसे ये लोग लूटते रहे और किसी को कुछ भी न बताने के लिए जान से मारने की धमकी दी। फिर इन्होने मकान बेचकर और पैंसे देने का दबाव बनाया। 17 अगस्त 2022 को राजकुमार घर में घुसा और गाली-गलौज करके दो लाख रुपए देने को कहा। पैसे न देने पर पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला को दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच चल रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home