image: Paper Crafting learnt from YouTube made Lakshita Famous

Uttarakhand: लक्षिता शाह ने YouTube से सीखी पेपर क्राफ्टिंग, आज देश-विदेश में है डिमांड

लक्षिता शाह ने अपनी डिग्री पूरी करने के बाद घर पर वेस्ट अखबारों से क्राफ्टिंग कर स्वरोजगार अपनाने की ठानी। आज उनका ये लक्ष्य काफी हद तक पूरा भी हो रहा है।
Jun 6 2024 2:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अगर मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और दिमाग में एक बेहतरीन आईडिया, तो आप घर बैठे सफलता पा सकते हैं। उत्तराखंड के युवा स्पोर्ट्स से लेकर स्वरोजगार तक सभी क्षेत्रों में जलवा दिखा रहे हैं।

Paper Crafting learnt from YouTube made Lakshita Famous

नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट मैरी कॉन्वेंट से अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त करने लक्षिता शाह आज Hand crafted Dreams से सफलता की उड़ान भर रही हैं। लक्षिता शाह ने अपनी डिग्री पूरी करने के बाद घर पर वेस्ट अखबारों से क्राफ्टिंग कर स्वरोजगार अपनाने की ठानी। आज उनका ये लक्ष्य काफी हद तक पूरा भी हो रहा है। लक्षिता शाह ने पुराने पढ़े अखबारों से कई सारे आकर्षक उत्पाद बनाने शुरू किए।

देश-विदेश में डिमांड

Demand at home and abroad
1 /

लक्षिता के वेस्ट अखबारों से बनाए गए उत्पादों की डिमांड आज दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई जैसे बड़े शहरों के साथ ही विदेशों तक भी है। लक्षिता शाह बताती हैं कि उन्होंने वेस्ट पड़े पेपर और अखबारों से होम डेकोर, टी कोस्टर, इयरिंग्स, कैंडल स्टैंड समेत कई प्रकार के आकर्षक उत्पाद बनाए हैं। पेपर से क्राफ्टिंग करने के कार्य को उन्होंने अपना स्वरोजगार बना लिया है।

क्राफ्टिंग करना यूट्यूब से सीखा

Learned crafting from youtube
2 /

लक्षिता के बनाए हैंड मेड उत्पादों को लोग भी बेहद पसंद कर रहे हैं और उनकी डिमांड भी कर रहे हैं। कोविड के दौरान इस काम को यू ट्यूब की वीडियो देखकर सीखा था, इसको सीखने के बाद इस काम को करने में उनकी रुचि बढ़ने लगी। इसके बाद लक्षिता ने अधिक उत्पाद बनाने शुरू किए। आज ये हैंड क्राफ्ट उत्पाद विदेशों से भी मंगवाए जा रहे हैं।

प्रोफेशनल तरीके से करती हैं काम

Works in a professional manner
3 /

अपने उत्पादों को बनाने के बाद लक्षिता उन पर वार्निश करती हैं ताकि ये हैण्ड क्राफ्ट प्रोडक्ट्स नमी से खराब ना होने पायें। वे इस कार्य को प्रोफेशनल तरीके से कर रहीं है। जिसके लिए उन्होंने अपना एक ब्रांड भी बनाया है। लक्षिता शाह के क्राफ्टिंग ब्रांड का नाम _handcrafted_dreams_ है। इन उत्पादों को लक्षिता, सोशल मीडिया के माध्यम से बेच रहीं हैं। लक्षिता का इंस्टाग्राम अकाउंट _handcrafted_dreams_ है, जहां से आप उनके उत्पाद से संबंधित जानकारी प्राप्त कर उनके उत्पादों को ऑर्डर भी कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home