image: Anubhuti Becomes Flying Officer in Air Force

कोटद्वार: वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनी अनुभूति भारद्वाज, देश के लिए भरेंगी उड़ान

प्रदेश की होनहार बेटी ने कमाल कर दिया अब सेना में शामिल होकर देश के लिए भरेंगी उड़ान। उनकी इस उपलब्धि से सभी परिजन बेहद खुश हैं।
Jun 6 2024 3:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अनुभूति भारद्वाज भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं वे 01 जून 2024 में हुई पासिंग आउट परेड में वे शामिल हुई। अनुभूति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया।

Anubhuti Becomes Flying Officer in Air Force

उत्तराखंड की बेटियां भी आज हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं, अपने माता-पिता का नाम गर्व से ऊँचा करने के साथ-साथ वे पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही हैं। ऐसा ही कुछ कोटद्वार की अनुभूति भारद्वाज ने कर दिखाया है जिससे उनके माता पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अनुभूति मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली हैं, अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज वो भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं। जिससे पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है।

प्रधानाचार्या हैं अनुभूति की माँ

इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लैंसडाउन के सेंट जेम्स कॉन्वेंट स्कूल से की जिसके बाद 12वीं की परीक्षा कोटद्वार के सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल से वर्ष 2016 पूर्ण की, फिर इन्होने केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से कंप्यूटर साइंस में वर्ष 2020 में पूरा किया। वर्ष 2022 में एसएसबी उत्तीर्ण करने के बाद, 9 जनवरी 2023 को उन्होंने हैदराबाद स्थित एयरफोर्स अकादमी में अपनी ट्रेनिंग शुरू की।
छह महीने की ट्रेनिंग के बाद, उन्हें बैंगलोर स्थित एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त हुई। 1 जून को एयरफोर्स तकनीकी कॉलेज बेंगलुरु में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में शामिल होकर वे अब फ्लाइंग अफसर बनकर भारतीय वायु सेना का हिस्सा बन गई है। अनुभूति के पिता एन भारद्वाज एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं और उनकी माँ कोटद्वार के राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं तथा उनकी एक बहन बिभूति MBBS पंचम वर्ष में हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home