देहरादून: भारतीय सेना को मिले नए जांबाज, 355 युवा अफसर आईएमए से पासआउट
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से प्रशिक्षण प्राप्त करके 355 युवा भारतीय सेना में अधिकारी बन गए हैं। इसके साथ ही विदेशी मित्र देशों के 39 कैडेट भी पासआउट होकर अपने-अपने देश की सेनाओं में अधिकारी बनेंगे।
Jun 8 2024 12:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पासिंग आउट परेड के बाद आयोजित होने वाली पीपिंग और ओथ सेरेमनी के पश्चात, 154वें रेगुलर कोर्स और 137वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 394 ऑफिसर कैडेट लेफ्टिनेंट के रूप में देश-विदेश की सेनाओं की मुख्यधारा में शामिल हो गए।
IMA Passing Out Parade: Indian Army Got 355 Young Officers
आज इंडियन मिलीट्री अकेडमी (आईएमए) भारतीय सेना को 355 युवा जांबाज अफसर मिल गए हैं। साथ ही मित्र देशों की सेनाओं को भी 39 बहादुर और कुशल प्रशिक्षित सैन्य अफसर मिले। सभी जेंटलमैन कैडेट के परिजन इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बने, अपने लाड़लों को सैन्य अफसर बनते देख कर सभी परिजनों ने गर्व महसूस किया। आईएमए पासिंग आउट परेड में सलामी सेना की उत्तरी कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने ली। आईएमए में हर 6 महीने में पासिंग आउट परेड आयोजित होती है।
इससे पहले दिसंबर 2023 में आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड हुई थी। इसी के साथ सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 65 हजार 628 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2,953 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।