Uttarakhand: दो क्रिकेटरों की होगी हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग, नेशनल क्रिकेट एकेडमी कैंप में चुने गए
उत्तराखंड के दो क्रिकेटरों का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए हुआ है।
Jun 15 2024 1:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के दो खिलाडियों देवेंद्र बोरा और आदित्य रावत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिया चयनित किया है।
Two players from Uttarakhand selected in BCCI camp
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के क्रिकेटर देवेंद्र बोरा और आदित्य रावत का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए हुआ है। हर खिलाड़ी का सपना एनसीए के हाई परफॉर्मेंस कैंप में शामिल होने का होता है क्यूंकि इससे खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू की राह आसान हो जाती है। बागेश्वर के देवेंद्र बोरा का चयन अंडर-23 कैंप के लिए हुआ है। वे 29 जून तक चलने वाले कोयंबटूर कैंप का हिस्सा बनेंगे। जबकि हल्द्वानी के आदित्य राणा को एनसीए के अंडर-19 कैंप के लिए चुना गया है। वे बंगलूरू में 20 जून से 20 जुलाई तक चलने वाले कैंप का हिस्सा बनेंगे। एनसीए द्वारा आयोजित हाई परफॉरमेंस कैंप में खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण मिलता है और यहाँ पर सिर्फ चुनिंदा खिलाडियों को ही मौका मिलता है, यहां टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से भेजा जाता है।
अंडर-19 और अंडर-23 का हिस्सा रह चुके हैं देवेंद्र
उत्तराखंड के लिए साल 2023-24 के सत्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले देवेंद्र बोरा दाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। बीसीसीआई से उत्तराखंड को मान्यता मिलने के बाद से देवेंद्र उत्तराखंड की अंडर-19 और अंडर-23 टीम के सदस्य रह चुके हैं। देवेंद्र विकेट लेने के मामले में देश के टॉप-100 गेंदबाजों की सूची में 93वें स्थान पर आते हैं। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।