Uttarakhand: बदरीनाथ हाईवे पर टेम्पो ट्रेवलर नदी में समाया, 10 लोगों की दर्दनाक मौत
रुद्रप्रयाग के बदरीनाथ हाईवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया, इस हादसे में कई लोगों के मरने और घायल होने की सूचना है।
Jun 15 2024 2:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली आज एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 7 लोग घायल हैं, मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है।
Road Accident On Badrinath Highway in Rudraprayag
जनपद रुद्रप्रयाग में एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें यात्रियों को लेकर जा रहा वाहन अलकनंदा नदी में समा गया। इस टेम्पो ट्रैवलर में करीब 23 यात्री सवार थे जिसमें से अभी तक 10 लोगों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है और वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई, जिसके बाद हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही हैं।
चारधाम यात्रा जोरों पर है और सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन लोग सड़क हादसे में अपनी जान गँवा रहे हैं। चारधाम यात्रा में काफी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, जिससे सड़कों पर वाहनों का दबाव भी काफी ज्यादा है।