image: PM Modi wife Jashodaben reached Uttarakhand

उत्तराखंड पहुंची PM मोदी की पत्नी जशोदाबेन, भैया और भाभी के साथ ऋषिकेश में मनाया जन्मदिन

आज प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन ऋषिकेश पहुंची और यहाँ पर उन्होंने पूजा अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
Jun 15 2024 8:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

इन दिनों पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं, आज वे तीर्थ नगरी ऋषिकेश की धार्मिक यात्रा पर पहुंची। उन्होंने बताया कि कुछ दिन अब वे अब यहीं पर बिताएंगी।

PM Modi's Wife Jashodaben Reached Rishikesh On Religious Trip

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पत्नी जशोदाबेन मोदी एक बार पुनः तीर्थ नगरी ऋषिकेश धार्मिक यात्रा पर पहुंची हैं। यहाँ उन्होंने अपने भाई और भाभी के साथ अपने जन्मदिवस के उपलक्ष में श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। जशोदाबेन अब कुछ दिन तीर्थ नगरी ऋषिकेश में ही ठहरेंगी। मोदी जी की धर्मपत्नी जसोदाबेन मोदी को ऋषिकेश से बहुत लगाव रहा है, उनके पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी महाराज का आश्रम ऋषिकेश में माया कुंड के पास स्थित है। जशोदाबेन इस बार हरिद्वार रोड स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पहुंची फिर पूर्व दायित्वधारी भगत राम कोठारी परिवार की अतिथि सत्कार में उन्होंने यहां समय बिताया और मंदिर में पूजा अर्चना के साथ उन्होंने भगवान शिव का अभिषेक किया और गंगा मैया से आशीर्वाद प्राप्त किया।

जशोदाबेन मोदी का उत्तराखंड से है गहरा नाता

PM Modi wife reached Uttarakhand
1 /

कोठारी परिवार की ओर से भगतराम कोठारी और उनकी धर्मपत्नी चारु कोठारी ने जशोदाबेन का स्वागत किया, उन्हें अंगवस्त्र पहनाया। जशोदाबेन मोदी ऋषिकेश अपने भाई के साथ धार्मिक यात्रा पर पहुंची हैं और अब वे कुछ दिन यहीं रहेंगी, वे अक्सर देशभर में धार्मिक यात्राएं करती रहती हैं और उत्तराखंड से उनका एक गहरा नाता है। इसी कारण वे अक्सर यहां आती रहती हैं और उनके साथ ही उनका परिवार भी धार्मिक यात्राओं में हमेशा उनके साथ होता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home