image: Bride Died of Heart Attack While Dancing in Own Mehend

Uttarakhand: मेहंदी में डांस करते समय दुल्हन को आया हार्ट अटैक, मातम में बदली खुशियां

यहाँ एक शादी समारोह में मातम तब पसर गया जब अचानक दुल्हन के डांस करते ही हार्ट अटैक आ गया और आनन फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Jun 18 2024 12:25PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

शादी समारोह के लिए भीमताल स्थित नाैकुचियाताल के एक रिसॉर्ट में दोनों परिवार पहुंचे थे, दुल्हन दिल्ली से थी और दूल्हा लखनऊ से, लेकिन मेहंदी की रस्मों के बीच नाचते-नाचते दुल्हन को हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई। जिसके बाद दोनों परिवार में मातम छा गया।

Bride Died of Heart Attack While Dancing in Own Mehendi

बीते शनिवार की शाम को दुल्हन की मौत के बाद शादी समारोह में पहुंचे दोनों परिवारों में मातम पसर गया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि डॉ. संजय कुमार जैन निवासी द्वारका (नई दिल्ली) अपनी बेटी श्रेया जैन उम्र 28 वर्ष की शादी अपने परिजनों और ख़ास मेहमानों को लेकर नौकुचियाताल के एक रिसोर्ट में पहुंचे थे। उनकी बेटी की शादी लखनऊ के एक युवक से होनी थी और इस रिसोर्ट में दोनों परिवारों के सदस्य ठहरे हुए थे।

स्टेज पर नाचते हुए बेहोश हो गई दुल्हन

इसी बीच मेहंदी का समारोह चल रहा था और श्रेया स्टेज पर डांस करते समय अचानक नीचे गिरकर बेहोश हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे भीमताल सीएचसी पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई है कि हार्ट अटैक की वजह से युवती की मौत हुई है, बेटी के पिता द्वारा कोई भी कानूनी कार्रवाही नहीं किए जाने का प्रार्थना पत्र पुलिस को सौंपा गया और फिर बिना पोस्टमार्टम के दुल्हन का शव अपने साथ दिल्ली ले गए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home