image: More than 2 Lakh Pensioners waiting for Pension from 3 months

उत्तराखंड: केंद्र से हो रही देरी, 2 लाख से ज्यादा जरूरतमंद.. 3 महीने से देख रहे पेंशन की राह

मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी दो लाख से अधिक पेंशनरों को नहीं मिली तीन महीने से पेंशन, लगातार लगा रहे हैं बैंकों के चक्कर।
Jun 20 2024 3:36PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था कि अब से तीन महीने में मिलने वाली पेंशन प्रतिमाह दी जाएगी लेकिन सीएम के आदेश के बाद भी पेंशनरों को पेंशन नहीं मिली है, समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने इस बारे में बताया कि केंद्र सरकार का अंश न मिलने से इसमें देरी हुई है, जल्द ही पेंशन जारी कर दी जाएगी।

2.29 Lakh Pensioners waiting for Pension from 3 months

मामला कुछ इस प्रकार है कि राज्य सरकार समाज कल्याण विभाग के तहत विधवा, दिव्यांग और वृद्धावस्था समेत कई तरह की पेंशन दी जाती है, यह पेंशन तीन महीने के अंतराल में एक बार आती थी। लेकिन इस बार राज्य सरकार ने यह फैसला लिया कि लाभार्थियों को पेंशन हर महीने दी जाए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसपर निर्णय लेते हुए अधिकारीयों को निर्देश भी जारी किए। इसके बावजूद भी दो लाख से अधिक पेंशनरों को पिछले तीन महीने से पेंशन नहीं मिली है और वो बैंकों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर है। कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि उन्हें आखिरी पेंशन एक मार्च को मिली उसके बाद से पेंशन नहीं आई और ये लोग बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। इसपर समाज कल्याण विभाग के निदेशक आशीष भटगाई ने बताया कि केंद्र सरकार का अंश न मिलने से इसमें देरी हुई है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द पेंशन जारी कर दी जाए।

विधवाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों को है पेंशन का इंतज़ार

प्रदेश में अभी दो लाख से अधिक लोगों को अपनी पेंशन का इंतज़ार है जिसमें 197019 वृद्धावस्था पेंशन, 29057 विधवा पेंशन और 3514 दिव्यांग पेंशन के लोग शामिल हैं। सहायक समाज कल्याण अधिकारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी उपाध्याय के अनुसार, केंद्र के अंश के रूप में बजट की कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। विभाग को जल्द ही इस समस्या का समाधान करके लाभार्थियों को पेंशन जारी करेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home