image: Three Youths Raped A Girl in Almora

उत्तराखंड: पहाड़ में भी बेटियां सुरक्षित नहीं.. 3 दरिंदों ने युवती को शराब पिलाकर किया गंदा काम

कुमाऊँ मंडल के अल्मोड़ा जिले में तीन युवकों ने युवती को बेहोश करके सामूहिक दुष्कर्म किया।
Jun 24 2024 12:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

विकासखंड द्वाराहाट के एक गांव की 19 वर्षीय युवती जब गाँव में चल रहे जागर के बीच अपना चार्जर लेने घर गई तो तीन युवकों ने उसे शराब पिलाकर उसका रेप कर दिया, परिजनों को वह घर पर बेहोश अवस्था में पड़ी मिली। पीड़िता के भाई की तहरीर पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Three Youths Raped A Girl in Almora

मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक द्वाराहाट के रानीखेत रोड़ के पास की ये घटना है जहाँ पर गांव के एक घर में पारिवारिक पूजा थी जिसमें आस-पड़ोस के गाँव वाले भी शामिल हुए थे। इस बीच जागर के दौरान एक 19 वर्षीय युवती अपने पिता से घर की चाबी मांगकर फ़ोन का चार्जर लेने के लिए गई और जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढ़ते हुए घर पहुंचे और उन्होंने देखा कि वह बेहोश पड़ी है यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने उसे उठाने का काफी प्रयास किया जिसके बाद युवती ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है और फिर वह बेहोश हो गई। उसे बेहोश हालत में अस्पताल में भर्ती कार्य गया।

तीन युवकों ने दिया घटना को अंजाम

युवती ने भाई ने पुलिस में तहरीर देकर बताया है कि आरोपी प्रमोद बिष्ट निवासी बैड़ीकोट गांव तल्ली मिरई नाम के युवक ने दुष्कर्म किया है। आरोपी के खिलाफ थाना द्वाराहाट में धारा 376 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई। उसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की खोजबीन शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि इस घटना में तीन युवक शामिल हैं एक की गिरफ़्तारी हो गई है जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home