image: Vigilance Team Caught Assistant Commissioner Taking Bribe in Dehradun

Uttarakhand: 75 हजार में बिका आयकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर का ईमान, विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा

भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि चंद पैंसों के लिए आजकल अधिकारी अपना ईमान बेच रहे हैं, उन्हें अपने नैतिक मूल्यों की भी कोई परवाह नहीं।
Jun 25 2024 5:05PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आयकर विभाग के सहायक आयुक्त शशिकांत दुबे को आज विजिलेंस की टीम ने 75 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है, उन्हें गिरफ्तार कर उनके घर और ऑफिस की तलाशी की जा रही है।

Vigilance Team Caught Assistant Commissioner Taking Bribe in Dehradun

देहरादून में राज्य आयकर विभाग के सहायक आयुक्त शशिकांत दुबे ने राजपुर रोड पर छह महीने पहले खुले एक रेस्टोरेंट के मालिक से रिश्वत मांगी थी। रेस्टोरेंट के मालिक को आज 75 हजार रुपये देने बुलाया गया था। तभी विजिलेंस की टीम ने दुबे को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, दुबे की गिरफ्तारी लक्ष्मी रोड स्थित ऑफिस से हुई है। विजिलेंस टीम की उनके कैनाल रोड स्थित घर पर छापेमारी जारी है। उत्तराखंड में इससे पहले भी अन्य विभागों के कई कर्मचारी और अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

भ्रष्टाचार से बचें और इस टॉल फ्री नंबर पर करें शिकायत

पिछले कुछ सालों से राज्य के अलग-अलग विभागों में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इस तरह के मामले सामने आने पर साफ़ देखा जा सकता है कि राज्य में किस तरह से रिश्वत का खेल चल रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा भी इस मामले में चेतावनी जारी करने के बाद भी इस तरह के अपराध हो रहे हैं, ऐसे भ्रष्टाचारी मामलों से विभागों के साथ-साथ राज्य को भी नुकसान हो रहा है। यदि आपके साथ भी इस तरह का भ्रष्टाचार होता है, आपसे किसी भी सरकारी विभाग में कोई कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत लेता है तो आप टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हो। शिकायत करने वाले का नाम और नंबर गुप्त रखा जाएगा और भ्रष्टाचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी इसके लिए जांच एजेंसियों को खुली छूट दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home