देहरादून में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, कंप्यूटर वाइरस हटाने की आड़ में करते थे ठगी
पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी सफलता लगी है, देहरादून में चल रहे फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापे मारकर पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Jul 3 2024 7:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
राजपुर क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है, ये लोग विदेश में बैठे लोगों के कंप्यूटर में पहले वायरस भेजते थे फिर उसे ठीक करने के एवज में मोती रकम वसूली करते थे। बीते ढाई साल में पुलिस और एसटीएफ देहरादून में छह कॉल सेंटर पकड़ चुकी है।
Dehradun Police Busted Fake International Call Center
एसओ राजपुर ने बताया कि उन्हें दून विहार, गली नंबर तीन में एक जिम के ऊपर अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली थी। इस जानकारी के आधार पर सीओ मसूरी की टीम ने वहां छापा मारा। वहां देखा गया कि एक बड़े हॉल में कुछ युवक और युवतियां हेडफोन लगाकर बातचीत कर रहे थे। इस हॉल के बाहर ‘टेकिनियो बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’ का बोर्ड लगा हुआ था। ये खुद को अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए दावा कर रहे थे कि वे कंप्यूटर सिस्टम से वायरस और बग हटाते हैं। इस बहाने से वे लोगों से उनके बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे।
वायरस रिमूव के बदले लेते थे पैंसे
पूछताछ में युवक-युवतियों ने खुलासा किया कि वे सार्थक, शाहरुख, खुशनूर और करुणेश उर्फ करन के लिए काम कर रहे हैं, जिनमें से करुणेश विदेश में रहता है। ये लोग विदेश में बैठे लोगों के कंप्यूटरों में एक वायरस भेजते हैं। जब कंप्यूटर कुछ समय के लिए काम करना बंद कर देता है, तो ये लोग पीड़ितों को कॉल करते हैं। वायरस ठीक करने का दावा करके उनसे गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट प्राप्त कर धोखाधड़ी करते और फिर उनका नंबर ब्लॉक कर देते हैं ताकि वे लोग उन्हें फिर से संपर्क न कर सकें। इस तरह ये सभी हर महीने अच्छा मुनाफा कमाते हैं।
आरोपी गिरफ्तार व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस टीम द्वारा मौके से कॉल सेंटर संचालक सार्थक, शाहरुख और खुशनूर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तार किए गए आरोपियों के एक अन्य साथी करुणेश उर्फ करन की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने मौके से 36 लैपटॉप, 31 हेडफोन, माउस, 5 मोबाइल फोन, चार्जर और 2 मॉडेम बरामद किए हैं।