Uttarakhand News: जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, शहीद हुआ टिहरी का लाल
घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने एक बार फिर से सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें देश के 5 जवान शहीद हो गए हैं और अन्य 6 घायल हुए हैं।
Jul 9 2024 2:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बीते दिन आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें पांच जवान शहीद हुए हैं, इनमें से एक जवान टिहरी जिले का है, जो आतंकियों से लोहा लेते हुए बलिदानी हो गए।
A Soldier From Uttarakhand Martyred in Jammu and Kashmir
सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए। इस हमले में घायल 5 जवानों को कठुआ के बिलावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रात में पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया। हमले के बारे में सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह हमला 3 आतंकियों द्वारा किया गया था, जो एडवांस हथियारों से लैस थे और हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करके आए थे। भारतीय सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी भी जारी है, इस आतंकी हमले में टिहरी जिले के आदर्श नेगी भी शहीद हुए हैं, शहादत की खबर सुनने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया साथ ही पूरे गाँव में शोक की लहार दौड़ पड़ी है।
बीएससी करते हुए गढ़वाल राइफल्स में हुए थे भर्ती
आदर्श नेगी टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे। मात्र 26 साल की उम्र में देश की सेवा करते हुए वे शहीद गए हैं। उनके पिता दलबीर सिंह किसान हैं। आदर्श ने अपनी इंटर तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से की और फिर वे वर्ष 2019 में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए, इस दौरान वे गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। आदर्श तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे और उनके बड़े भाई चेन्नई में नौकरी करते है तथा बहन की शादी हो चुकी है। वे लास्ट टाइम फ़रवरी माह में अपने ताऊ जी के लड़के की शादी में शामिल होने घर आए थे। हम शहीद आदर्श नेगी की शहादत को शत-शत नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं। भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।