image: Terrorist attack on Garhwal Rifles vehicle in Jammu Kashmir

जम्मू कश्मीर: गढ़वाल राइफल्स की गाड़ी पर आतंकी हमला, उत्तराखंड के पांच जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार 8 जुलाई को हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए हैं, एक साथ 5 जवानों की शहादत से प्रदेश में शोक की लहर है।
Jul 9 2024 4:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

प्रदेश के पांच जाबांज जवानों ने आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, इसमें 2 पौड़ी, 2 टिहरी और एक रुद्रप्रयाग जनपद का जवान शामिल है।

Terrorist attack on Garhwal Rifles vehicle in Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना से देवभूमि में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार पांचों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद देहरादून लाए जाएंगे और इसके बाद उन्हें उनके पैतृक गांवों में अंतिम संस्कार के लिए भेजा जाएगा। सोमवार दोपहर बाद जम्मू-कश्मीर के बिलावर उप जिले में बदनोता के नाले के पास एक आतंकी हमले में सेना के 22 गढ़वाल राइफल्स के वाहन पर हमला किया गया। यह वाहन इलाके में गश्त कर रहा था और उसमें दस जवान सवार थे। आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए।

पांच जवान शहीद, पूरे प्रदेश में शोक की लहर

आतंकी हमले में एक साथ 5 जवानों के शहीद होने से पूरा प्रदेश शोक में डूबा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी हमले में लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह और रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हो गए। इस दुखद समाचार के मिलते ही उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home