image: Cheated  4 Cr Through Resort Partnership Scam

देहरादून: पहले हिस्सेदारी के सपने दिखाए, फिर काशीपुर के ठग ने लगा दी 4.30 करोड़ की चपत

राजधानी में इन दिनों प्रॉपर्टी को लेकर बहुत से फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं, चूना लगाने वाले कोई और नहीं बल्कि अपने ही परिचित हैं।
Jul 12 2024 2:43PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यहाँ पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, इन्होने मिलकर लगभग दो वर्ष पहले एक प्रॉपर्टी डीलर को रिजॉर्ट में हिस्सेदार बनाने की डील कर 4.30 करोड़ रुपये हड़प लिए थे।

Cheated ₹4.30 Crores Through Resort Partnership Scam

पुलिस में दी गई तहरीर में पीड़ित प्रवेश कुमार मित्तल निवासी दून ट्रफलगर सोसाइटी ने बताया है कि उनका सिविल कंस्ट्रक्शन का कारोबार है। करीब दो वर्ष पहले उनकी मुलाक़ात प्रॉपर्टी डीलर मोहित भटेजा से हुई थी। उन्होंने इनका आईटी पार्क के पीछे का एक प्लाट बिकवाया। जिसके एवज में उन्होंने अपनी कमीशन भी ली थी, इसके बाद आरोपी मोहित अक्सर उनके घर आने लगा। जिससे पीड़ित परिवार का विश्वास भी उनपर बढ़ गया। फिर कुछ समय बाद मोहित ने प्रवेश कुमार मित्तल को अपने साथी अनिल कुमार डावर निवासी काशीपुर से मिलवाया।

बिना एग्रीमेंट के कर ली करोड़ों की लेन-देन

अनिल कुमार ने उन्हें बताया कि मोहित भटेजा, चिराग बवेजा व सपना बवेजा साथ में मिलकर प्रापर्टी का काम करते हैं और उन्हें भरोसा दिलाया कि बड़ी-बड़ी जमीन खरीदकर वहां पर रिसोर्ट बनाएंगे। इस तरह उन्हें झांसे में लेकर पीड़ित को प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी का झांसा देकर 4.30 करोड़ रुपये हड़प लिए। करोड़ों की रकम लेने के बावजूद भी आरोपियों ने किसी भी तरह का कोई एग्रीमेंट नहीं बनाया और फिर कुछ समय के बाद मोहित भटेजा ने आत्महत्या कर ली, जिस कारण पुलिस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। पीड़ित ने फिर कुछ दिनों पहले ही एसएसपी कार्यालय में अनिल कुमार और चिराग बावेजा और सपना बावेजा के खिलाफ तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home