image: Uttarakhand Soldier Shravan Chauhan Martyr In Leh Ladakh

उत्तराखंड का एक और फौजी देश पर कुर्बान, लेह-लद्दाख बॉर्डर पर उत्तरकाशी का जवान शहीद

प्रदेश का एक और लाल माँ भारती को शहीद हो गया है, मुख्यमंत्री धामी जी ने ट्वीट करके जवान के बलिदान होने पर शोक जताया।
Jul 19 2024 12:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

27 वर्षीय श्रवण कुमार चौहान 14वीं बटालियन में लेह -लद्दाख बोर्डर में तैनात थे। गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

Uttarakhand Soldier Shravan Chauhan Martyr In Leh Ladakh

उत्तराखंड के एक और वीर सपूत ने मां भारती की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। लद्दाख सीमा पर तैनात उत्तरकाशी का जवान शहीद हो गया है। भारतीय सेना के लेह-लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तरकाशी तहसील बड़कोट के सरनौल गांव के श्रवण चौहान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। जवान की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। श्रवण कुमार चौहान पुत्र शूरवीर सिंह चौहान भारतीय सेना की 14वीं बटालियन में लेह-लद्दाख बॉर्डर पर तैनात थे। गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

वर्ष 2017 में हुए थे सेना में भर्ती

शहीद की खबर से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक छा गया है। शुक्रवार सुबह उनका पार्थिव शरीर चंडीगढ़ पहुंचा, जहां से भारतीय सेना के एंबुलेंस के माध्यम से उनके पैतृक गांव सरनौल लाया जा रहा है। श्रवण के दो और भाई भी भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं और उनके माता-पिता गांव में खेती-बाड़ी का काम करते हैं। शहीद श्रवण 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और वे अभी अविवाहित थे। इस दुःख के समय में भगवान उनके परिवार को इसे सहने की शक्ति दे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home