Uttarakhand: क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे युवक को गुलदार ने बनाया शिकार, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
गुलदार का आतंक फिर से बढ़ने लगा है, एक बार फिर से गुलदार ने एक मासूम की जान ले ली। लोग गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग कर रहे हैं।
Jul 19 2024 12:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
17 वर्षीय किशोर अनुराग चौहान देर सायं क्रिकेट खेलकर लौट रहा था, घात लगाकर बैठे गुलदार ने झपटा मारकर जंगलों में ले गया। साथ वालों के शोर मचाने पर भी गुलदार ने उसे नहीं छोड़ा और अंत में उसकी जान चली गई।
Guldar Killed A 17 Year Old Teenager in Uttarakhand
बीते गुरुवार को अनुराग चौहान क्रिकेट देवप्रयाग डिग्री कॉलेज से क्रिकेट खेलकर करीब 7 बजे वापस लौट रहा था। तभी अचनाक एक गुलदार घात लगाए बैठा था और उसने अनुराग के ऊपर झपटा मारा और उसे ले गया साथ में उसके दोस्तों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया लेकिन वो उसे जंगलों की और भाग निकला। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के लोग स्थानीय नागरिकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कई घंटों तक तक खोजबीन हुई लेकिन अनुराग का कोई पता नहीं चला। फिर करीब साढ़े दस बजे वन विभाग तथा पुलिस की टीम को अनुराग का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
स्थानियों की गुलदार को मारेंगे की मांग
इस दुखद घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक और खौफ का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इलाके में पिंजरा लगाने की मांग भी उठाई है साथ ही उस गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारेंगे की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। लोगों ने वन विभाग और सरकार से अपील की है कि वे क्षेत्र में सक्रिय गुलदारों को पकड़ने के लिए कार्रवाई करें।