image: BJP Leader and Husband Accused of Land Fraud in Dehradun

देहरादून: BJP की महिला नेता और पति ने खेला ऐसा खेल, नगर निगम की जमीन को सवा करोड़ में बेच दिया

देहरादून में जमीन का फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा, सरकारी जमीन बेचने के नाम पर कई धोखाधड़ी सामने आती रही हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला राजधानी में फिर से आया है।
Jul 24 2024 7:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बीजेपी नेता और उसकी पत्नी ने नगर निगम की जमीन बिकाऊ बताकर पीड़ित असलम खान से करोड़ों की धोखाधड़ी कर डाली। खुद को भाजपा का वरिष्ठ नेता बताते हुए पीड़ित की पत्नी को मेयर का टिकट देने का झांसा भी दिया।

BJP Leader and Wife Accused of Rs 1.25 Crore Fraud in Dehradun

पीड़ित असलम खान निवासी बलबीर रोड ने एसएसपी अजय सिंह को शिकायत की है कि भाजपा की पूर्व पार्षद नीतू वाल्मीकि और उनके पति राकेश ने नगर निगम की ज़मीन को बिकाऊ बताकर 1.31 करोड़ रुपये की ठगी की है। यह राशि पटवारी तहसीलदार मुख्य सचिव कार्यालय में जमा करने स्टांप शुल्क, दाखिल खारिज और सेल डीड पंजीकरण के नाम पर ली गई। एसएसपी कार्यालय में दी गई तहरीर के आधार पर रायपुर थाना पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

खुद की ऊंची राजनीतिक पहुंच का दिया हवाला

असलम खान ने बताया कि उनका संपर्क जुलाई 2022 में राकेश तिनका और उसकी पत्नी नीतू वाल्मीकि निवर्तमान पार्षद तरला आमवाला से हुआ। राकेश तिनका ने खुद को भाजपा का वरिष्ठ नेता बताया और दोनों पति-पत्नी ने अपनी ऊंची राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए कहा कि नगर निगम की कुछ भूमि बिकाऊ है। उन्होंने जमीन खरीदवाने का प्रस्ताव दिया और मुनाफे में आधे हिस्से का झांसा दिया। दम्पति पर आरोप है कि इन्होने 1.31 करोड़ रुपये ठगे और बाद में पता चला कि नगर निगम की कोई ज़मीन बिकाऊ नहीं थी।

मेयर के टिकट मिलने का दिया झांसा

जमीन न मिलने पर ने 1 जुलाई 2023 को आरोपी दंपति को कचहरी परिसर में अधिवक्ता सुनील सिंह राघव के पास बुलाया और केस दर्ज कराने की तहरीर दिखाई। इस दौरान आरोपी दंपति ने एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर 1.20 करोड़ रुपये लेने की स्वीकार किया। राकेश तिनका ने यह भी कहा कि वह कोई केस दर्ज नहीं कराएं और उसकी पत्नी को मेयर का टिकट मिलने वाला है। 20 जुलाई 2023 को बीस लाख रुपये भुगतान का झांसा भी दिया। आरोप है कि तिनका लंबे समय से पीड़ित पक्ष को धमका भी रहा है। एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home