Uttarakhand: पहाड़ के लोगों को अनिल बलूनी की सौगात, इन दो जगह खुलेंगे नए पासपोर्ट ऑफिस
पहाड़ में सीमित संसाधनों की वजह से अक्सर मैदानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं वो चाहे स्वास्थ्य व्यवस्था हो या फिर शिक्षा व्यवस्था, यहाँ आज भी सुविधाओं की भारी कमी देखने को मिलती है। इस बीच पहाड़ के युवाओं के लिए एक खुशखबरी राज्य सरकार ने दे दी है।
Jul 24 2024 8:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की तथा गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की है। विदेश मंत्री ने उनकी मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
Passport offices Will Open in Gopeshwar and Kotdwar
गढ़वाल के युवाओं को अब पासपोर्ट बनाने के लिए देहरादून के चक्कर नहीं लगाने होंगे। क्योंकि जल्दी ही गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खुलने वाले हैं। बुधवार को विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर से हुई मुलाक़ात में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की। उन्होंने बताया कि इन जगह पासपोर्ट ऑफिस खुलने से पहाड़ के छात्रों और नौजवानों को सुविधा मिलेगी।
मंत्रालय जल्द इस पर उठाएगा कदम
1
/
उत्तराखंड के प्रतिभाशाली छात्र और युवा अगर पासपोर्ट कार्यालय अपने क्षेत्र में खुल जाता है, तो उन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे उन्हें आसानी होगी और वे समय और पैसे दोनों की बचत कर सकेंगे। सांसद बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल जनता को आवश्यक सुविधाएं देने और उनकी उम्मीदों को पूरा करने का है। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री ने उनकी मांग को सकारात्मक रूप में स्वीकार कर लिया है और भौगोलिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आश्वस्त किया है कि मंत्रालय जल्द ही इस पर कदम उठाएगा।