देहरादून: FD का झांसा देकर लोगों को लगाया चूना, अब ED ने अटैच की 3.8 करोड़ की संपत्ति
फिक्स्ड डिपॉजिट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में विकासनगर सहकारी समिति की पूर्व लेखाकार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है।
Jul 28 2024 9:54AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
भारती देवी ने बहुउद्देश्यीय किसान सेवा समिति में निवेश के नाम पर लोगों से धन एकत्र किया जिसमें अच्छा मुनाफा दिलाने का वादा किया गया था। हालांकि निवेशकों को कोई लाभ नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई।
ED Attached Property Worth 62 Lakh Rupees Of Former Accountant
फिक्स्ड डिपॉजिट के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों से पैसे इकट्ठा करने के मामले में विकासनगर सहकारी समिति की पूर्व लेखाकार भारती देवी की 62 लाख रुपये की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अटैच कर लिया है। इससे पहले ईडी ने पिछले साल भारती देवी की 3.18 करोड़ रुपये की संपत्ति, जिसमें विकासनगर के 12 फ्लैट शामिल थे को भी अटैच किया था। भारती देवी विकासनगर सहकारी समिति में लेखाकार के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने निवेशकों को अच्छा मुनाफा देने का वादा किया, लेकिन जब निवेशकों को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
3.18 करोड़ की संपत्ति पर जांच जारी
वर्ष 2020 में विकासनगर पुलिस ने भारती देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें आरोप था कि उन्होंने साढ़े तीन करोड़ रुपये का गबन किया है। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी जांच शुरू की और फरवरी 2023 में भारती देवी की 3.18 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की। ईडी इस मामले की जांच अभी भी जारी रखे हुए है और हाल ही में 62 लाख रुपये की संपत्ति को अटैच किया है। इस तरह प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर मुख्यामंत्री ने कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।