देहरादून: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट के लिए काल बना ऑटो, भीषण टक्कर में दर्दनाक मौत
दून की सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे वाहन यात्रियों और पैदल चलने वालों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना एक गंभीर समस्या बनती जा रही है।
Jul 28 2024 8:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सोसाइटी से बाहर घूमने निकले नौ सेना से सेवानिवृत लेफ्टिनेंट को एक ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण वो बेहोश हो गए और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा न सके।
Retired Navy Lieutenant Dies in Road Accident in Dehradun
नौसेना से बतौर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट रिटायर हुए विक्रम सिंह रावत झाझरा में जलवायु टावर सोसाइटी में रहते थे। कुछ दिन पहले वे शाम को वह सोसाइटी से बाहर घूमने निकले। इसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना परिवार के सभी लोगों के लिए बहुत ही दुखदाई रही।
स्क्वाड्रन लीडर मनमोहन सिंह ने कराया मुकदमा दर्ज
विक्रम सिंह रावत के बेटे वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर मनमोहन सिंह रावत ने इस हादसे को लेकर झाझरा चौकी में तहरीर दी है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि हादसे के संबंध में पंजीकरण नंबर के आधार पर ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब ऑटो चालक की तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दुर्घटना ने सुरक्षा के मुद्दे पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन को इन मामलों में सख्ती से कदम उठाने की आवश्यकता है।