Uttarrakhand News: मुफ्त बिजली चाहिए तो इस योजना में लगाइए सोलर प्लांट, जानिये कैसे करें आवेदन
अगर आप भी बढ़ते बिजली के बिलों की दर से परेशान हो चुके हैं तो आपको PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत अपने घर में सोलर प्लांट लगा लेना चाहिए।
Jul 28 2024 9:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। प्रदेश के कई लोग इसका फायदा भी उठा चुके हैं। यहाँ हम आपको बताएँगे कि आप इस योजना का लाभ किस तरह से उठा सकते हैं।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Online Apply Process
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बढ़ते बिजली बिलों की समस्या से जूझ रहे एक करोड़ से भी अधिक लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही हैं। यदि आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं, जिसकी कुल लागत 1,95,000 रुपये है, तो आपको सरकार से 1,30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, इससे आपको केवल 65,000 रुपये खर्च करने होंगे।
इतनी सब्सिडी देती है सरकार
उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार अपने छत पर सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं। 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के प्लांट लगाने से वे न केवल अपने घर की बिजली की जरूरतें पूरी कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त सौर ऊर्जा को विद्युत विभाग को बेचकर भी लाभ कमा सकते हैं। इस योजना के तहत 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 47,000 रुपये (केंद्र सरकार से 30,000 और राज्य सरकार से 17,000) की सब्सिडी मिलती है। 2 किलोवाट के लिए 94,000 रुपये (केंद्र से 60,000 और राज्य से 34,000) की सब्सिडी मिलेगी। 3 किलोवाट या उससे अधिक के सोलर पैनल पर 1,29,000 रुपये (केंद्र से 79,000 और राज्य से 51,000) की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
योजना की पात्रता और आवेदन कैसे करें ?
पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए और गरीब या मध्यम वर्ग का होना आवश्यक है। आवेदक के पास स्वयं का आवास, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली बिल, मोबाइल नंबर, बैंक खाता और पासबुक होना अनिवार्य है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।