image: GB Pant Agricultural University Students Accuse Professor For Molestation

उत्तराखंड के इस प्रसिद्ध कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़, कुलपति ने प्रोफेसर को निलंबित किया

कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर से एक गंभीर घटना सामने आई है, यहाँ छात्राओं ने एक प्राध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
Jul 30 2024 3:50PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यह घटना गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते पर सवाल खड़े करता है। प्रोफेसर पर आरोप लगने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राध्यापक को निलंबित कर दिया है।

GB Pant Agricultural University Students Accuse Professor For Molestation

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में एक विवाद उत्पन्न हुआ है, जहां एक प्राध्यापक पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। विश्वविद्यालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राध्यापक को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी को नियुक्त किया है। इस कमेटी को एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट कुलपति को प्रस्तुत करनी है, जिससे आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

आरोपी प्रोफेसर को कृषि विज्ञान केंद्र में किया अटैच

पंतनगर यूनिवर्सिटी में छात्रा द्वारा कॉलेज के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का संगीन आरोप लगाने के बाद इसकी शिकायत कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान से की गई, उन्होंने आरोपी प्राध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया और निलंबित प्रोफेसर को इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार से अटैच किया गया है तथा उन्हें इस दौरान जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर होगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home