देहरादून के हार्दिक ने रचा इतिहास, 11 साल का ये बास्केटबॉल प्लेयर क्यों खास है.. जानिये
प्रदेश के नन्हे छात्र ने अपने नाम एक नई उपलब्धि जोड़ दी है, उनकी इस सफलता से परिवार बेहद खुश हैं।
Aug 1 2024 11:57AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
हार्दिक का चयन बास्केटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के लिए हुआ है और वे उत्तराखंड के पहले और भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं जो बीएफआई के लिए चयनित हुए हैं।
Uttarakhand's first and India's youngest player selected in BFI
चेन्नई में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंडर-15 ट्रायल में देहरादून के 11 वर्षीय हार्दिक रघुवंशी का चयन हुआ है। हार्दिक एन मैरी स्कूल के पांचवीं कक्षा के छात्र हैं। महाराष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय आवासीय विद्यालय, कॉर्वस अमेरिकन अकादमी हार्दिक के आगे के अध्ययन और बास्केटबॉल प्रशिक्षण की जिम्मेदारी लेगी। हार्दिक के माता-पिता मनीष और रोमा रघुवंशी पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं।
बास्केटबॉल कोच हैं हार्दिक के पिता
मनीष रघुवंशी ने बताया कि वे तुलाज इंटरनेशनल स्कूल में बास्केटबॉल कोच और ओएनजीसी बास्केटबॉल क्लब के सदस्य भी हैं और उन्होंने अपने बेटे को खुद ट्रेनिंग दी है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत से बीएफआई की ओर से कुल 25 लड़के और 25 लड़कियों का चयन किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों में हार्दिक की उम्र सबसे कम है।