image: Two People Including Retired Army Honorary Captain Died Due To Drowning

देहरादून: सड़क पर भरे बारिश के पानी ने ले ली जान, ऑनरेरी कैप्टन सहित 2 लोगों की डूबकर मौत

प्रदेश में बीती रात हुई बारिश से हाहाकर मच गया, कहीं बादल फटा तो कहीं नदियों के उफान से लोगों की जान चली गई।
Aug 1 2024 1:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राजधानी में भी इतनी बारिश हुई की आपदा जैसे हालात पैदा हो गए और यह बारिश देर रात तक जारी रही। जलभराव और बाढ़ से ऑर्डनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोग डूब गए जिसमें से रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन की पहचान हुई हैं।

Two People Including Retired Army Honorary Captain Died Due To Drowning

उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है जहां टिहरी और हरिद्वार में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं देहरादून में भी दो लोगों की जान जा चुकी है। बीती रात रायपुर क्षेत्र में ऑर्डनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोग डूब गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया जिसमें एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नहर से एक शव बरामद किया गया। शव के पास एक एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड मिला, जिस पर सुंदर सिंह का नाम लिखा था, अन्य कोई पहचान पत्र नहीं मिला जबकि दुसरे व्यक्ति का शव आज सुबह बरामद किया गया।

ड्यूटी करके घर लौट रहे थे रिटायर ऑनरेरी कैप्टन

रायपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह मिले शव की पहचान अर्जुन सिंह राणा (52 वर्ष) के रूप में हुई है। अर्जुन सिंह तुनवाला रायपुर के निवासी थे और आर्मी से ऑनरेरी कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे। वर्तमान में वे डील (Defence Electronics Application Laboratory) में काम कर रहे थे और बीती रात अपनी शिफ्ट खत्म कर घर लौट रहे थे तभी हादसा हुआ। पुलिस ने मौके से एक स्कूटी भी बरामद की है जिससे सुंदर सिंह के बारे में जानकारी मिली है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home