image: New Recruitment of Guest Teachers in Uttarakhand

उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों की भर्ती: इस तरह से होगा अभ्यर्थियों का चयन

जो अभ्यर्थी अतिथि शिक्षकों की भर्ती का इन्तजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
Aug 6 2024 2:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

प्रभारी अपर निदेशक-माध्यमिक डॉ. सती ने बताया कि 2018 में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए विभिन्न विषयों के लिए आवेदन लिए गए थे। इन आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई है जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

New Recruitment of Guest Teachers in Uttarakhand

उत्तराखंड के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान और अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता पदों के लिए अतिथि शिक्षकों की पहली सूची जारी की गई है। सोमवार को अपर निदेशक-माध्यमिक डॉ. मुकुल कुमार सती ने मेरिट सूची जिलावार जारी की और सभी सीईओ को भर्ती प्रक्रिया के जल्द शुरू होने का निर्देश दिया। देहरादून में सबसे कम 17 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जबकि अल्मोड़ा में सबसे अधिक 157 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी। डॉ. सती ने बताया कि 2018 में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए विषयवार आवेदन मांगे गए थे।

एक हफ्ते के भीतर मिलेगी नियुक्ति

इन आवेदनों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से रसायन, भौतिकी, जीव विज्ञान, गणित, और अंग्रेजी के उम्मीदवारों का चयन किया गया है। पांचों विषय के लिए मेरिट लिस्ट तैयार कर सभी जिलों को भेजी जा चुकी है। सीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक और आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया शुरू करें। एक हफ्ते के भीतर सभी चयनित अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। गणित में 98, भौतिकी में 188, रसायन में 138, जीव विज्ञान में 128 और अंग्रेजी में 199 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इसके अलावा दस्तावेजों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी ताकि प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home