Uttarakhand: 3 हॉस्पिटल रेफर करने के बाद भी नहीं बच सका युवक, इस महीने ज्वाइन करनी थी नौकरी
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से आज फिर एक युवा ने अपनी जान गँवा दी। तीन अस्पतालों में रेफर करने के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका।
Aug 6 2024 4:31PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
23 वर्षीय युवक की सांप के काटने से उपचार के दौरान मौत हो गई। वह रात में सोते समय अपने पैतृक गांव में सांप का शिकार हो गया था। युवक को बेंगलुरु में 14 अगस्त को नई नौकरी ज्वाइन करनी थी।
Young Man Dies Despite Being Referred to Three Hospitals
बीते सोमवार की देर रात एक युवक की घर में सोते समय जहरीले सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम टेढ़ा निवासी 23 वर्षीय राहुल रावत किसी निजी कार्य से अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवाल गए थे और वे पिछली रात अपने चाचा के साथ सो रहे थे। इसी बीच राहुल को जहरीले सांप ने काट लिया। जब परिजनों को पता चला तो वे उसे तुरंत देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां तीन घंटे तक चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।
तीन अस्पताल भी नहीं बचा पाए राहुल की जान
हालत गंभीर होने पर उसे रामनगर सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। रामनगर में भी उसकी हालत गंभीर बनी रही, जिसके चलते उसे फिर से रेफर कर दिया गया। आखिरकार परिजन उसे बाजपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल ने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी और कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में उसे नौकरी मिली थी। उसे नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर भी मिल गया था और 14 अगस्त से वह नौकरी ज्वाइन करने वाला था। लेकिन इससे पहले ही उसके साथ यह दुर्घटना हो गई। पूर्व ग्राम प्रधान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।