image: The student fell in love with her own teacher

Uttarakhand: शिक्षिका पर अच्छे अंकों के लिए डोरे डालने लगी छात्रा, नहीं बनी बात तो कर दिया बदनाम

एक दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक छात्रा का दिल अपनी शिक्षिका पर आ गया।
Aug 7 2024 10:43AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

शिक्षिका द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने और परीक्षा में कम अंक मिलने से नाराज छात्रा ने फर्जी आईडी का उपयोग कर इंस्टाग्राम पर शिक्षिका की अश्लील तस्वीरें अपलोड कर दीं। शिक्षिका की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की जिसमें इस घटना का पर्दाफाश हुआ।

The student fell in love with her own teacher

रुद्रपुर के एक इंटर कॉलेज में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहाँ एक छात्रा ने शिक्षिका की फर्जी आईडी बना कर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड कर दी। जब शिक्षिका को इस बारे में जानकारी मिली तो वह पूरी तरह चौंकी गईं। महिला ने बाजपुर थाना पुलिस को तहरीर दी और न्याय की मांग की। जांच के दौरान पुलिस को यह जानकर हैरानी हुई कि अश्लील फोटो अपलोड करने वाली छात्रा खुद शिक्षिका की ही एक स्टूडेंट थी।

छात्रा अपनी शिक्षिका को करती थी पसंद

तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता द्वारा दिए गए आईडी की जानकारी के लिए रुद्रपुर साइबर सैल को निर्देशित किया गया। साइबर सैल ने मोबाइल की कैफ आईडी की पुष्टि की जिसमें एक नाम सामने आया। जब इस नाम की जानकारी पीड़िता से ली गई तो उन्होंने बताया कि यह हमारे स्कूल की एक पूर्व छात्रा है जिसने वर्ष 2023 में 12वीं कक्षा पास की है और जो मुझे पसंद करती थी और अक्सर गिफ्ट लाती थी।

प्रस्ताव ठुकराने और नंबर कम देने का लिया बदला

दोनों मोबाइल नंबरों की सीडीआर की जांच की गई, जिसमें पुष्टि हुई कि यह नंबर पूर्व छात्रा द्वारा उपयोग में था। छात्रा से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी छात्रा ने बताया कि वह शिक्षिका को पसंद करती थी लेकिन जब शिक्षिका ने उसे पसंद नहीं किया और परीक्षा में कम अंक दिए तो वह नाराज हो गई। गुस्से में आकर उसने शिक्षिका की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर दी। पुलिस ने आरोपी छात्रा के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल जब्त कर लिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home