image: Lady Senior harass Employee Commits Suicide By Consuming Poison

Uttarakhand: महिला अधिकारी ने किया इतना परेशान कि शरद ने दे दी जान.. 6 महीने की बच्ची अब किसे कहेगी पापा

उत्तराखंड में IIT रुड़की के कर्मचारी ने जहर खाकर लगाया मौत को लगा दिया गले, सीनियर महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप।
Aug 7 2024 6:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड की आईआईटी रुड़की से एक बुरी खबर सामने आई है यहाँ तैनात एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है। यहां तैनात एक कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने विभाग की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है और इस मामले को लेकर कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया।

Employee harassed by Lady Senior, Commits Suicide

मंगलवार देर शाम आईआईटी रुड़की के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (मेहता फैमिली स्कूल) में जूनियर असिस्टेंट शरद पंवार ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। बुधवार को मृतक के परिजन कोतवाली रुड़की पहुंचे और उन्होंने आईआईटी की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

परिजनों ने की महिला अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

उनका कहना था कि इसी उत्पीड़न से परेशान होकर शरद ने आत्महत्या की। मृतक के जीजा संदीप कुमार ने बताया कि शरद को एक अधिकारी लगातार परेशान कर रही थी। वह बहुत परेशान हो गया था और इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतक की पत्नी दीपा ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली रुड़की के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, छह माह की बेटी, तीन साल का बेटा और वृद्ध मां शामिल हैं। जल्द मामले में कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home