उत्तराखंड के सीनियर IAS ऑफिसर अमित नेगी को PMO से बुलावा, मिली बड़ी जिम्मेदारी
उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में अमित सिंह नेगी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।
Aug 7 2024 7:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को अब प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में अब उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अधिकारी शामिल हो गए हैं।
IAS Amit Negi Promoted as Additional Secretary in PMO
आईएएस अधिकारी अमित नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव नियुक्त किया गया है। 1999 बैच के अमित नेगी उत्तराखंड में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं, जिसमें वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी शामिल है। अब वे प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी नई भूमिका निभाएंगे। हाल ही में आईएएस अधिकारी अमित नेगी का प्रमोशन राज्य में प्रमुख सचिव के पद पर हुआ था।
उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस पीएमओ में शमिल
केंद्र में भी उनका ज्वाइंट सेक्रेटरी से अपर सचिव के तौर पर इंपैनल हुआ था। अमित नेगी उत्तराखंड से केंद्र में व्यय विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर प्रतिनियुक्ति पर गए थे। अब उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अधिकारी केंद्र में पीएमओ के लिए अहम जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले आईएएस मंगेश घिल्डियाल भी डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पीएमओ में तैनात हैं। उत्तराखंड कैडर के दो अधिकारियों की पीएमओ में नियुक्ति को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।