image: Student Studying MBBS Abroad Commits Suicide

उत्तराखंड: यूक्रेन से MBBS कर रहे डोईवाला के छात्र ने की आत्महत्या, कुछ ही दिनों में लौटना था वापस

यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एक होनहार मेडिकल के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र का शव डोईवाला स्थित उसके घर से बरामद हुआ है।
Aug 10 2024 5:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

शनिवार सुबह 22 वर्षीय हर्ष सैनी की डेड बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली। संभावना है कि उसने देर रात सुसाइड किया होगा। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से उतारकर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Student from Doiwala, Studying MBBS Abroad Commits Suicide

डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर गुरुद्वारा रोड पर स्थित अध्यापक ओमवीर सैनी के घर में एक दुखद घटना घटी है। उनके बेटे हर्ष सैनी जो यूक्रेन से एमबीबीएस कर रहे थे और इस बार वे फोर्थ ईयर में थे उनकी डेड बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली। हर्ष एक महीने पहले ही रूस से घर लौटा था। रोज की तरह रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चले गया। सुबह जब उनके पिता ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर खिड़की से झांककर देखा तो हर्ष पंखे से लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

13 अगस्त को लौटना था यूक्रेन

डोईवाला कोतवाल प्रभारी ने जानकारी दी कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस हर संभव पहलू की जांच कर रही है। हर्ष सैनी 11 जुलाई को अपने घर लौटे थे और 13 अगस्त को उन्हें यूक्रेन पढ़ाई के लिए वापस जाना था। बताया जा रहा है कि हर्ष सैनी बेहद मिलनसार और पढ़ाई में अव्वल थे। हाल ही में वे हरिद्वार से कांवड़ भी लेकर आए थे। इस दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home