Uttarakhand News: मां ने लड़के से बात करने से टोका, तो नाबालिग बेटी ने फांसी लगा दी
एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक किशोरी की माँ ने जब उसे अपने प्रेमी से बात करते हुए पकड़ लिया और फिर उसे मना किया तो उसने आत्महत्या कर ली।
Aug 12 2024 2:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
किशोरी को रात में छिपकर प्रेमी से बात करते हुए मां ने पकड़ लिया और फिर मोबाइल छीन लिया। नाराज होकर किशोरी अपने कमरे में गई और फांसी के फंदे पर लटक गई।
Girl Dies by Suicide After Mother Prohibits Boyfriend Calls
लालपुर चौकी क्षेत्र में रहने वाली किशोरी का युवक से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी परिवार को लग गई थी। किशोरी रात के समय अक्सर अपने प्रेमी से छुपकर बात करती थी और शनिवार की रात भी उसने यही किया। रात ढाई बजे किशोरी की मां की नींद अचानक खुल गई और उन्होंने देखा कि बेटी मोबाइल फोन पर बात कर रही है। मां ने उसे फटकारते हुए मोबाइल छीन लिया। इसके बाद जब मां चाय बनाने के लिए नीचे चली गई, किशोरी को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने कमरे को बंद कर लिया।
चादर का फंदा बनाकर लटक गई किशोरी
मां जब चाय बना कर वापस ऊपर आई तो उसने देखा कि दरवाजा बंद है। क्योंकि घर में मां और बेटी ही अकेले थे मां दरवाजा नहीं खोल पाई। उसने अपनी बहन को फोन किया जो अपने बेटे के साथ मौके पर आई। जब बेटे ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर देखकर सभी दंग रह गए। किशोरी को चादर के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। उसे तुरंत नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा और लालपुर चौकी की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रविवार सुबह ही शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा जहां पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम किया गया।