image: Sonu Bhardwaj Property Worth Crores Will Be Seized

Uttarakhand News: डोभाल चौक पर किया था रवि बड़ोला हत्याकांड, अब करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

डोभाल चौक पर हुई घटना के प्रमुख आरोपी, देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत चिन्हित किया गया है।
Aug 15 2024 11:05AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पुलिस ने रवि बड़ोला मर्डर केस के मुख्य आरोपी सोनू भारद्वाज की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है। जांच के दौरान पुलिस ने सोनू भारद्वाज की संपत्ति की जानकारी प्राप्त की जो करोड़ों रुपये में आंकी गई है।

Sonu Bhardwaj Property Worth Crores Will Be Seized

16 जून की रात को नेहरू ग्राम निवासी रवि बडोला की डोभाल चौक में स्थित सोनू भारद्वाज के घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने थाना रायपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। इस मुकदमे में पुलिस ने गैंग लीडर सोनू भारद्वाज द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति की पहचान की। संपत्ति की पहचान के दौरान आरोपी की आईटीआर और आय के स्रोतों की जानकारी ली गई साथ ही आरोपी के सभी बैंक खातों की भी विस्तृत जानकारी जुटाई गई।

करोड़ों की अचल संपत्तियों का मालिक है सोनू भारद्वाज

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार आरोपी सोनू भारद्वाज ने 2017 में रायपुर में 70.66 वर्गमीटर की भूमि खरीदी। 2023 में उसने गढ़वाली कॉलोनी रायपुर में अपनी पत्नी सोनिया शर्मा के नाम पर 94.30 वर्गमीटर की भूमि खरीदी। इसके अलावा 2020 में अम्बाला में अपनी माता सुशीला देवी के नाम पर 7.5 बीघा भूमि भी खरीदी। इन तीनों अचल संपत्तियों का कुल अनुमानित बाजार मूल्य करोड़ों रुपये में है, जो उसकी घोषित आय से काफी अधिक है। इस संबंध में सभी संपत्तियों की पहचान कर उनके जब्तीकरण और कुर्की की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को भेजी जा रही है, जिसके बाद एक्शन लिया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home