उत्तराखंड: छोटे भाई ने सोते हुए काट दिया बड़े भाई का गला, गढ़ी आत्महत्या की कहानी
एक ऐसा मामला आमने आया है जिसमें भाई ही अपने सगे भाई की जान का दुश्मन बन गया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
Aug 15 2024 12:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
9 अगस्त को कालसी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक का छोटा भाई ही हत्यारा पाया गया है। आरोपी ने इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी।
Younger Brother Killed His Elder Brother in Uttarakhand
बीते 9 अगस्त की रात को कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष कालसी को यह सूचना प्राप्त हुई कि लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कालसी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान हृदय प्रकाश निवासी भराया धनपोऊ खत लखवाड़ के रूप में की गई। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। परिजनों ने दावा किया कि हृदय प्रकाश ने कमरे में कुंडी लगाकर आत्महत्या की।
हत्यारा पुलिस को इधर-उधर की बातों में घुमाता रहा
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जब मौत संदिग्ध प्रतीत हुई, तो थानाध्यक्ष ने अगले दिन सुबह फॉरेंसिक टीम के साथ भराया का दौरा किया। घटना के बाद कमरे को धोने की जानकारी भी मिली जिससे संदेह हुआ और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। 11 अगस्त को मृतक के पुत्र दिनेश प्रकाश ने पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया। परिजनों के बयान से यह सामने आया कि घटना के दिन मृतक के छोटे भाई लूदर प्रकाश घर पर मौजूद थे। मंगलवार को लूदर प्रकाश को पूछताछ के लिए थाना कालसी बुलाया गया। शुरू में उसने इधर-उधर की बातें की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
सोते समय चापड़ से काट दिया बड़े भाई का गाला
पुलिस ने बताया कि लूदर प्रकाश ने स्वीकार किया कि उसने अपने बड़े भाई हृदय प्रकाश की चापड़ से गला काटकर हत्या की। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चापड़ को बरामद कर लिया है। हत्या के समय आरोपी ने अपने कपड़े छुपा दिए थे। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी और उसके बड़े भाई के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होते रहते थे। 9 अगस्त को भी दोनों भाइयों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ जिससे गुस्से में आकर लूदर प्रकाश ने घर में रखी चापड़ से अपने सोते हुए भाई का गला काट दिया। हत्या के बाद आरोपी ने घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका।