image: Goats Died Due To Heavy Lightning in Uttarkashi

Uttarakhand News: आसमान से बरसा कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौत

उत्तराखंड में बीती रात बरसी आसमानी आफत ने 30 बेजुबानों की जान ले ली।
Sep 2 2024 5:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नुराणू के जंगलों में आकाशीय बिजली के चलते 30 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस समय घटी जब बकरियां चर रही थीं।

Goats Died Due To Heavy Lightning in Uttarkashi

जनपद उत्तरकाशी में तहसील मोरी के सालटा क्षेत्र में दो सितंबर की रात आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौत हो गई। स्थानीय निवासी सुभाष रावत ने प्रशासन को सूचित किया कि जब बकरियां नूराजू के जंगल में चर रही थीं तब यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई, तहसीलदार मोरी ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर पोस्टमार्टम और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश देने का अनुरोध किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home