image: Alkesh Naudiyal Passed PCS Exam And Became SDM

Uttarakhand News: कोरोना काल में नौकरी छोड़कर की तैयारी, पहले प्रयास में पास की PCS परीक्षा... अब बने SDM

सफलता उन लोगों का हिस्सा होती है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए कभी हार नहीं मानते। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है अलकेश नौडियाल ने।
Sep 2 2024 7:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पुरोला ब्लॉक के निवासी अलकेश नौडियाल ने उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने क्षेत्र और जिले को गर्वित किया है। अलकेश वर्तमान में अल्मोड़ा के चौखुटिया में नायब तहसीलदार के रूप में कार्यरत हैं, जल्द ही उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के पद पर पदोन्नत होंगे।

Alkesh Naudiyal Passed PCS Exam And Became SDM

पुरोला ब्लॉक के पुजेली गांव के अलकेश नौडियाल ने अपनी मेहनत और लगन से उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। पंतनगर कृषि एवं वानिकी विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद अलकेश ने कुछ समय दिल्ली में प्राइवेट सेक्टर में काम किया। लेकिन कोरोना काल में घर लौटकर उन्होंने पीसीएस की तैयारी की और इस क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दिया। उनके पिता चंद्रमोहन नौडियाल राजकीय इंटर कॉलेज हुडोली में शारीरिक शिक्षक हैं।

पहले ही प्रयास में क्रैक किया PCS

मेहनत और लगन के बलबूते अलकेश नौडियाल ने पहले प्रयास में ही उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा को पास किया और नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए। फिलहाल वह अल्मोड़ा के चौखुटिया में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर उन्होंने एसडीएम पद के लिए चयनित हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home