Uttarakhand News: फेसबुक लिंक पर क्लिक करना पड़ा भारी, ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 53 लाख की ठगी
इन दिनों उत्तराखंड में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए लोगों को जागरूकता बढ़ाने और सतर्क रहने की जरूरत है।
Sep 9 2024 7:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने 53 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा। पीड़ित ने फेसबुक पर देखे गए एक विज्ञापन के जरिए उनसे संपर्क किया था।
53 Lakhs Cheated in Online Trading in Uttarakhand
रविवार को एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने ऊधमसिंह नगर के निवासी से 53 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को मटकोटा ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुरप्रीत सिंह और प्रेमशंकर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई की जानकारी पंतनगर साइबर थाने के प्रभारी अरुण कुमार ने दी उन्होंने बताया कि अगस्त में दर्ज किए गए मामले में पीड़ित ने जून में फेसबुक पर एक ऑनलाइन ट्रेडिंग विज्ञापन देखा था।
स्टॉक मार्केट में मोटे मुनाफे का दिया लालच
विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया जहां ऑनलाइन स्टॉक मार्केट में निवेश के जरिए अच्छा मुनाफा कमाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद पीड़ित से 53 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन मोबाइल और नौ बैंकों के डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं।