image: Now Registration of Doctors Will Be Online in Uttarakhand

Uttarakhand News: मेडिकल काउंसिल के नियमों में बदलाव, अब उत्तराखंड में ऐसे होगा डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन

राज्य में सेवा देना वाले डॉक्टरों के लिए बड़ी खबर है, मेडिकल काउंसिल के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं।
Sep 9 2024 7:04PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में अब एमबीबीएस डॉक्टरों का पंजीकरण केवल ऑनलाइन ही होगा। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने हाल ही में नियमों में बदलाव कर ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है।

Now Registration of Doctors Will Be Online in Uttarakhand

उत्तराखंड में अब डॉक्टरों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल किया जा रहा है। पहले जहां डॉक्टरों को पंजीकरण के लिए उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के कार्यालय में जाकर ऑफलाइन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, अब इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार डॉक्टर अब केवल ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन करेंगे और काउंसिल उनके आवेदन की ऑनलाइन समीक्षा करेगी। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. सुधीर पांडेय ने बताया कि इस नई व्यवस्था से पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल और तेज बना दिया गया है और अब डॉक्टरों को अधिकतम 20 दिन के भीतर पंजीकरण मिल जाएगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन होंगे

उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. सुधीर पांडेय ने कहा कि अब पंजीकरण के बाद डॉक्टरों को दस्तावेज़ों की पुष्टि के लिए कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी दस्तावेज़ों का वेरिफिकेशन ऑनलाइन किया जाएगा। यदि किसी के दस्तावेज़ सही ढंग से अपलोड नहीं होंगे तो पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा और डॉक्टरों को फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह बदलाव प्रक्रिया को तेज और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home