Dehradun News: मैगी प्वाइंट के पास खाई में गिरा वाहन, दो पर्यटकों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, आज भी सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
Sep 13 2024 11:44AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
मसूरी के मैगी प्वाइंट के पास एक दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। वाहन में सवार सभी लोग नोएडा से मसूरी घूमने के लिए आए हुए थे। इनमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Tourists Vehicle Fell Into Ditch Near Mussoorie Maggi Point Two People Died
उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, इसी कड़ी में देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास शुक्रवार सुबह एक और बड़ा हादसा हो गया, जिसमें नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो पर्यटकों की जान चली गई, जबकि वाहन में कुल छह लोग सवार थे। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की। सूचना मिलने पर पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियाल की अगुवाई में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
दो की मौत छह लोग घायल
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से तीन व्यक्ति खुद वाहन से बाहर निकलने में सफल रहे और मामूली चोटों के साथ सड़क तक पहुंच गए। बाकी तीन लोग वाहन में ही फंसे रह गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक थी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर सर्विस की संयुक्त टीम ने तेजी से खाई में उतरकर एक घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला और दो शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर पुलिस के हवाले किया। मृतकों में अनिल कुमार (32), निवासी नोएडा जो कि वाहन चालक था और अजय (31), निवासी बुलंदशहर शामिल हैं। दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घायलों में गुल्लू (29), राजू (30), मोनू (28) और सुभाष (27) शामिल हैं।